उत्तराखंड: अदालत में पिस्टल लेकर घूमने की खबर के बाद हड़कंप, दो बदमाशों की होने वाली थी पेशी
उत्तराखंड के रामनगर कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को किसी ने इस बात की सूचना दी कि दो लोग पिस्टल लेकर कोर्ट परिसर में घूम रहे हैं।
दरअसल कोर्ट में चीनू पंडित के बड़े भाई मोनू और बदमाश सुनील राठी के गुर्गे सुशील गुर्जर की पेशी होनी थी। मोनू रुड़की जेल में बंद है। वहीं सुशील गुर्जर हरिद्वार जेल में बंद है। दोनों बदमाशों की पेशी से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी की गई थी। सुरक्षा कड़ी होने के बावजूद कोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूमने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
सूचना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में तलाशी शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर में दो संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुछ नहीं मिला। दोनों संदिग्धों को पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की और अदालत परिसर में आने का कारण पूछा तो दोनों ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस दोनों संदिग्धों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा और कड़ी कर दी।
वहीं, कोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूमने की खबर के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। कोतवाली प्रभारी ने राजेश साह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में दो लोगों के पिस्टल लेकर घूमने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।