उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों को दी बड़ी सौगात!
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों को बड़ी खुशखबरी दी है। जल्द ही पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ जाएगी।
राज्य सरकार ने पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में हर महीने 2 हजार रुपये और यात्रा भत्ता में हर महीने 1 हजार रुपये बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से प्रतिनिधियों के मानदेय में 40 फीसदी और यात्रा भत्ता में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाएगी।
सरकार के इस फैसले से अब पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों को हर महीन 7 हजार रुपए मानदेय और दो हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा। वहीं, राज्य सरकार पर इससे हर महीने करीब 34 लाख रुपए के अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों का साल 2014 के बाद मानदेय और यात्रा भत्ता में कोई भी इजाफा नहीं हुआ था। तब ब्लॉक प्रतिनिधियों को हर महीने 5 हजार रुपये मानदेय 1 हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलता था। इस बीच ब्लॉक प्रतिनिधि लगातार सरकार से मानदेय और यात्रा भत्ता में इजाफा करने की मांग कर रहे थे।
उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉ में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधि नियुक्त हैं। ब्लॉक प्रतिनिधियों कई अहम काम करते हैं। उन्हें पहाड़ों के दूर दराज गांवों में बुजुर्ग और अशक्त गौरव सेनानियों से संपर्क करने में होने वाले व्यय और साधनों की कमी हो रही थी। यही वजह है कि वो मानदेय और यात्रा भत्ता में इजाफे की मांग कर रहे थे।