DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना के कहर से लोगों को बचाने की सरकार की ये है तैयारी

कोरोना वायरस बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। अब तक 166 लोगों में कोरोनो के संक्रमण पाए गए हैं। हर दिन करीब 10 केस देश में बढ़ रहे हैं।

कोरोना के फैलने के चार स्टेज में है, जिसमें से भारत में ये दूसरे स्टेज में है। अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड में सरकार की सजगता की वजह से ये अभी पहले ही स्टेज में है। सरकार की कोशिश है कि ये अगले स्टेज तक ना फैले। सरकार इसके लिए हरसंभव कदम उठा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की सलाह दी है। इसके साथ ही चीन और दूसरे प्रभावित देशों से आए 712 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

सरकार की तैयारी

सरकार ने वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इस रुपयों से दवाइयों के  साथ ही प्रदेश भर में आईसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जाएगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 337 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था की है। दून और गांधी अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। जरूरत पढ़ने पर प्रदेश के दूसे अस्पतालों में वेंटीलेटर और आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक वायरस की जांच के लिए 78 सैंपल लिए भेजे गए। जिसमें 28 सैंपल निगेटिव और एक मामला पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना वायरस फैलने के कौन से हैं चार स्टेज?

पहले स्टेज है प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे व्यक्ति में संक्रमण, दूसरा स्टेज में संक्रमित व्यक्ति से स्थानीय स्तर पर एक से दूसरे में फैलना, तीसरा कम्युनिटी में फैलना और चौथा एपिडेमिक (महामारी) की स्थिति है। राहत की बात ये है कि स्वास्थ्य उत्तराखंड में अभी वायरस का संक्रमण फर्स्ट स्टेज में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *