उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केस के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) ने कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण की भयावहता की वजह से 10वीं की परीक्षा निरस्त करने के साथ, 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अपने फेसबुक एकाउंट पर यह जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने इस सम्बन्ध में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आदेश निर्गत करने के लिए कहा।
बोर्ड ने पूर्व में परीक्षाओं के लिए 04 मई की तिथि निश्चित की थी, जिसमें हाईस्कूल में 01.48 लाख और इंटर मीडिएट में 01.22 लाख छात्र-छात्र शामिल होना है।