AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए ये हैंडवॉश सिस्टम है बहुत कारगर, जानिये इसकी खासियत

कोरोना संकट से उबरने के लिए हर कोई अपने स्तर पर योगदान कर रहा है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान ने पैडल हैंडवॉश सिस्टम तैयार किया है।

इसका मकसद कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के हाथ से टोटी खोलने से बचना है। इस हैंडवॉश सिस्टम को चलाने के लिए आपको पैर का इस्तमेमाल करना है। अब सिस्टम को सार्वजनिक स्थलों में लगाया जाएगा। संस्थान ने शुक्रवार को इस हैंडवॉश सिस्टम की चार यूनिट जिला प्रशासन को सौंपी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड से फिर चिंता की खबर! एक साल का बच्चा, महिला डॉक्टर समेत 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि

कैसे काम करता है ये सिस्टम?

इस सिस्टम को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें लिक्वड और पानी के लिए दो अलग-अलग पैडल लगाए गए हैं। आपको जिसकी जरूरत हो इसका पैडल दबा कर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सिस्टम में पानी कम कम से कम बर्बाद हो इसके लिए बकायदा स्टॉपर भी लगाया गया है। इस सिस्टम में 500 लीटर की क्षमता तक की पानी की टंकी लगाई गई है। जिससे करीब 2 हजार लोग अपने हाथ को धो सकते हैं। इस सिस्टम का वजन सिर्फ 20 किलो है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन को लेकर ये है सरकार की नई गाइडलाइन, पढ़िए किसे मिलेगी थोड़ी छूट, किसके लिए नियम होंगे और सख्त?

जिले के डीएम नितिन भदौरिया ने इस शानदार काम के लिए पर्वतीय कृषि अनुसंधान की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इससे कोविड 19 को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन का इस्तेमाल सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा, क्योंकि संक्रमण फैलने का सबसे से ज्यादा खतरा यहीं पर है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन को लेकर लागू किए गए ये नये नियम, नोट कर लीजिए, उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर 8 गांव किए गए सील, कोरोना मरीज मिलने से हड़ंकप, बाहर से आने वालों पर लगी पाबंदी

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए ये हैंडवॉश सिस्टम है बहुत कारगर, जानिये इसकी खासियत

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *