उत्तराखंड: हरेला पर देहरादून में बना सबसे ज्यादा पौधे लगाने का रिकॉर्ड, सीएम ने प्रदेशवासियों की ये अपील
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हरेला त्योहार के मौके पर सबसे कम वक्त में सबसे ज्यादा पौधे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
राजधानी में एक घंटे में साढ़े तीन लाख पौधे लगा कर रिकॉर्ड बनाया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने सरकारी आवास पर भी पौधा रोपा। उन्होंने रायपुर में लोक गायक जीत सिंह नेगी की याद में पौधा रोपकर स्मृति वन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से पौधे गोद लेने की अपील की। उन्होंने गांवों में प्रधानों और शहरों में लोगों से एक-एक पौधा गोद लेने का आह्वान किया। राज्य में अभी तक गांव और संस्थाओं को गोद लेने की परंपरा रही है। ये पहली बार है जब सूबे में पौधों को गोद लेने की परंपरा शुरू हुई है।
सीएम रावत के साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अलग-अलग जगहों पर पौधे रोपे। आपको बता दें कि वन और बागवानी विभाग की तरफ से प्रदेशभर में 10 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया था।
राजधानी के अलावा दूसरे जिलों में भी बड़ी तादाद में पौधे लगाए गए। अल्मोड़ा जिले के कोसी नदी की घाटी में एक घंटे में 1.67 लाख पौधे लगाए गए। राजधानी देहरादून में दो लाख 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लक्ष्य से कहीं ज्यादा करीब 3.50 लाख पौधे लगाए गए।