हरिद्वार: IIT रुड़की में फूटा कोरोना बम, 60 छात्र पॉजिटिव, प्रशासन ने उठाया ये कदम
IIT रुड़की में कोरोना बम फूटा है। कैंपस में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने 5 हॉस्टल को सील कर दिया है।
साथ ही पांचों हॉस्टल को कंटेंमेनट जोन बनाया गया है। आईआईटी मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने IIT के कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज हॉस्टल को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। संस्थान में करीब तीन हजार छात्र हैं, जिनमे लगभग 1200 छात्र इन पांच हॉस्टलों में रहते है। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है।
इसके साथ ही छात्र आईआईटी आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अभी अगले आदेश तक रोक दिया गया है और आईआईटी कैंपस में रह रहे सभी छात्रों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 4526 पहुंच गई है।