हरिद्वार: रिहायशी इलाके में आया जंगली हाथी, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए लोग
हरिद्वार जिले के लक्सर गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी भोगपुर के जंगलों से निकल कर गांव में आ गया।
जंगली हाथी के अचानक गांव में आने से लोग दहशत में आ गए। सभी हाथी के प्रकोप से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया। जिसके बाद उसे वापस जंगल में भेजा गया। राहत की बात ये रही कि इस दौरान हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वन विभाग की टीम ने बताया है कि ये हाथियों का जोन है। कभी-कभी हाथी बाहर निकल आते हैं। लेकिन वन विभाग हाथियों की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है।