उत्तराखंड: बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम, गुस्साई भीड़ ने जमकर काटा बवाल
हरिद्वार के मंगलौर में बेकाबू ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ सड़क पर जाम लगा दिया। करीब 6 घंटे तक भीड़ ने सड़क रखकर प्रदर्शन किया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही किसी तरह मामला शांत हुआ।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के निवासी रविंद्र कुमार लक्सर के बिरला कंपनी में कर्मचारी थे। रविंद्र कुमार हर दिन अपनी बाइक से फैक्ट्री जाने के लिए मंगलौर आते थे और यहां से वो कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी पर जाते थे। रविवार की सुबह वो बाइक से मंगलौर आ रहे थे। जैसे ही वो गांव से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक में उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने शव को देने से मना कर दिया। भीड़ ने आरोप लगाया है कि खनन के वाहनों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। आरोप है कि पुलिस और प्रशासन खनन के वाहनों पर कार्रवाई नहीं करता।