HaridwarNewsउत्तराखंड

हरिद्वार: गंगा किनारे की इमारतों का होगा ‘भगवाकरण’!

हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं।

कुंभ मेला 2021 के लिए गठित समिति ने 300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को मीटिंग हुई। बैठक में विभागों को प्रस्तावित और निर्माणाधीन कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरी कामों को ना छोड़ा जाए। पुलिस सर्विलांस सिस्टम को अगले साल फरवरी के आखिरी तक ऑपरेशनल कर दिया जाए।

इसके साथ ही मीटिंग में फैसला हुआ कि कुंभ इलाके में छह किमी. के दायरे में बिल्डिंग के साथ ही सड़कों वैगरह की मरम्मत कराई जाए। बैठक में ये भी सहमति बनी कि गंगा किनारे सटे निजी घरों के अलावा मंदिर, आश्रम और होटल समेत दुकानों को भगवा रंग से रंगाया जाए। भगवा रंग से रंगाने के लिए होटल एसोसिएशन ने मेला प्रशासन को सहमति दे दी है। भगवा रंग से रंगाने के लिए 4 किमी. के क्षेत्र में 151 भवन चिह्नित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *