उत्तराखंड: हरिद्वार में रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ, अब गैस सिलेंडर भरवाने से मिलेगा छुटकारा
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां के लोगों को रसोई गैस सिलंडर भरवाने के झंझट से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।
हरिद्वार में रोसोई गैस पाइल लाइन योजना का शुभारंभ हो गया है। शनिवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अंबेडकरनगर में बीजेपी नेता वंदना सिंह के घर जोड़े गए पहले कनेक्शन से योजना की शुरुआत की। योजना की शुरूआत करने के बाद कौशिक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस योजना पर बड़े स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा।
मदन कौशिक ने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना था, तब हरिद्वार में बिजली और पानी के लिए लोग आंदोलन किया करते थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखर गर्व महसूस करता हूं।उन्होंने कहा कि शहर में पानी, बिजली और सीवरेजी की सुविधाएं सुचारू ढंग से चल रही हैं, जिसे बीजेपी ने मुहैया कराई थीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इस योजना के शुभारंभ के मौके पर कई बीजेपी नेताओं समेत कई अहम लोग मौजूद थे।