AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में लॉकडाउन से बढ़ रही हैं आर्थिक मुश्किलें, इस जिले में अब तक करोड़ों का नुकसान

कोरोना वायरस ने जहां पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। वहीं, सबसे बुरा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से सारी चीजें ठप हो गई है।

कोरोना लॉकडाउन का असर उत्तराखंड में भी देखा जा रहा है। लॉकडाउन से जहां कई कारोबार घाटे में चले गएं, वही, राज्य के आबकारी विभाग के राजस्व पर इस काफी असर पड़ा है। बात करें अल्मोड़ा जिले की तो यहां 26 देशी, 31 विदेशी, 1 बियर, 11 बार हैं, जिनका 2020 और 21 के लिए 134 करोड़ का राजस्व का लक्ष सरकार द्वारा रखा गया था। 23 दुकानों को खोल दिया गया था, जिसका 111 करोड़ का राजस्व निर्धारित किया था। लेकिन डेढ़ महीने के लॉकडाउन से सरकार को 9 करोड़ 30 लाख के राजस्व का नुकसान हो चुका है।

वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि अल्मोड़ा जिले में 69 देशी विदेशी और बार की दुकानें हैं, जिसमें अभी 23 दुकानों को ही खोला गया है। ऐसे में अब तक 9 करोड़ 30 लाख रुपये का नुसान हो चुका है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *