Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत से कोहराम, चमोली में अब तक 14 की मौत, दर्जनों सड़कें तबाह

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से पिछले कुछ दिनों में भारी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित चमोली जिला हुआ है।

चमोली में पिछले 8 दिनों में भारी बारिश और बादल पटने से चारों तरफ तबाही का मंजर है। अब तक लामबगड़ में 6, विकासखंड में 6 और देवाल विकासखंड में दो लोगों की जान जा चुकी है। यानी अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। आसमान से बरस रही आफत से चमोली में लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। आसमान से बरस रही आफत से लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। दूरसंचार के साथ कई रास्ते बंद हो गए हैं। कई इलाकों में बिजली और पानी जैसी जरूरी सेवाएं भी ठप हो गई हैं।

जिलों के कई गांवे को जोड़ने वाली सड़कें तबाह हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से 22 से ज्यादा सड़कें फिलहाल बंद हैं। ऐसे में लोगों को आने जाने में दुश्वारी हो रही है। जिले में कई बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। बिजली के खंभों के उखड़ने की वजह से बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। बिजली के जो तार जमीन पर गिरे हैं वो लोगों के लिए खतरा बन हुए हैं। प्रशासन चीजों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।

सबसे बड़ी परेशानी ये है कि प्रशासन एक तरफ चीजों को दुरुस्त करता है वहीं दूसरी तरफ बारिश और बादल फटने से बिजली के खंभे और सड़कें तबाह हो जाती हैं। मौमस विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। अभी भी कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *