DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक ही पल में दफ्न हो गई चार जिंदगियां

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में एक मकान ढहने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार को हुआ। बताया जा रहा है भारी बारिश की वजह से मकान भरभरा कर गिर गया। जिस वक्त हादसा हुआ, परिवार के सभी लोग सो रहे थे। मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने मलबे से शवों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घर के एक हिस्से में चकराता निवासी विरेंद्र सिंह और दूसरे हिस्से में चकराता का ही शांति उर्फ समीर चौहान परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। विरेंद्र निजी बैंक में काम करते थे। मंगलवार वो ऑफिस गये हुए थे।  उसके बाद मकान में विरेंद्र की पत्नी विमला, बेटा कृष और बेटी सृष्टि और समीर चौहान, उनकी नौ माह की गर्भवती पत्नी किरन और बहन प्रमिला सोए हुए थे। तेज बारिश की वजह से पहले बिल्डिंग साइट का भारी-भरकम पुश्ता गिर गया। इससे मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *