उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, दिल्ली में सम्मानित किए गए आपके चहेते IAS दीपक रावत
उत्तराखंड के गौरवशाली पल है। प्रदेश की जनता के चहेते IAS दीपक रावत को केंद्र की मोदी सरकार ने सम्मानित किया है।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीएम दीपक रावत को पोषण अभियान में शानदार काम के लिए सम्मानित किया। राष्ट्रीय पोषण मिशन में हरिद्वार जिले ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। इस मिशन में हरिद्वार के तत्कालीन डीएम दीपक रावत ने अहम योगदान निभाई थी। यही वजह है कि उन्हें सम्मानित किया गया। दीपक रावत के पास इस वक्त कुंभ मेले की तैयारी की जिम्मेदारी है।
दीपक रावत के अलावा डीपीओ मुकुल चौधरी और सीडीओ विनीत तोमर को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस खास समारोह में देश भर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कुछ दिन पहले ही महिला एवं सशक्तिकरण बाल विकास मंत्रालय ने प्रशासन को एक पत्र लिखा था। आईएएस दीपक रावत और दूसरे अधिकारियों को 22 अगस्त को दिल्ली में इस कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था।
अवॉर्ड मिलने के बाद दीपक रावत ने कहा कि सम्मान मिलना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के साथ ही उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने सहयोग किया, जिसके चलते राष्ट्रीय पोषण मिशन में शानदार कामयाबी मिली।
गौरतलब है कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए पिछले साल सितंबर के महीने में केंद्र सरकार ने पोषण अभियान की शुरुआत की थी। अभियान में उल्लेखनीय काम करने के लिए हरिद्वार के तत्कालीन डीएम दीपक रावत और उनकी टीम को दिल्ली में अवॉर्ड दिया गया।