Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सेना में जाने का सुनहरा मौका, इस दिन से शुरू हो रही है भर्ती

उत्तराखंड के कुमाऊं के युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा है। भर्ती की तैयारी पूरी हो चुकी है।

इस भर्ती के तहत इसके तहत बनबसा मिलिट्री स्टेशन में अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में भर्ती रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है। सैनिक जीडी समेत 5 पदों के लिए 21 से 30 सितंबर के बीच इन चारों जिलों भर्ती होगी, जिसमें युवा हिस्सा ले सकते हैं। निर्देशक भर्ती कार्यालय के मुताबिक, सैनिक जीडी, तकनीकी, लिपिक और स्टोरकीपर टेक्निकल (एसकेटी), ट्रेड्समैन और सैनिक नर्सिंग सहायक (एनए) और नर्सिंग सहायक वैटर्निटी (एनए वैट) की भर्ती होनी है। है। भर्ती कार्यालय के आने वाले चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के युवाओं की रैली मिलिट्री स्टेशन बनबसा में होनी है।

भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बीती 25 जुलाई से शुरू की गई थी। पंजीकरण नहीं कराने वाले युवा भर्ती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में अगर अप इस भर्ती में हिस्सा लने चाहते हैं तो पंजीकरण करवा लीजिए। सैनिक जीडी के लिए ऊंचाई 163 सेमी रखी गई है। निर्देशक के मुताबिक, भर्ती के दौरान युवाओं को आधार कार्ड और पहचान पत्र समेत सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां लानी होंगी। भर्ती के दौरान इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *