NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस अस्पताल की गजब कहानी! जिस शख्स की हुई थी 4 साल पहले मौत, उसका बना दिया फिटनेस सर्टिफिकेट

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जयसपुर में एक ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

जयसपुर अस्पताल के डॉक्टर ने चार साल पहले मर चुके व्यक्ति का मेडिकल सर्टिफिकेट बना दिया। ये आरोप अस्पताल के डॉक्टर हितेश शर्मा पर लगा है। खबरों के मुताबिक, जब इस संबंध में डॉक्टर हितेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सारे काम नियमानुसार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति कैसे आकर साइन कर सकता सकता है? कैसे उसका पर्चा बन सकता है? उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सामने होगा उसी का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बन सकता है। हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर ये हुआ कैसे तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था।

इस संबंध में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी कि सुरेश कश्यप नाम के किसी व्यक्ति का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया गया था क्या? इसके जवाब में डॉक्टर हितेश शर्मा की तरफ से ना कहा गया था। हालांकि उनके पास सुरेश कश्यप का 5-01-2019 से लेकर 8-01-2019 तक का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट है, जो डॉक्टर हितेश शर्मा ने ही जारी किया है। जिस व्यक्ति का सर्टिफिकेट बनाया गया था उसकी मौत 07-11- 2016 यानी 4 साल पहले हुई थी, लेकिन डॉक्टर के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि वो खुद इस मामले में सीएमओ और स्वास्थ्य सचिव से करेंगे। विधायक का आरोप है कि डॉक्टर हितेश कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं। विधायक के मुताबिक, उन्होंने 2000 रुपये में मृत व्यक्ति का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट तैयार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *