उत्तराखंड: कोरोना महामारी के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने इस बार श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा क रद्द कर दिया है।
हरिद्वार में परंपरागत कांवड़ मेला नहीं लगेगा। हालांकि श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने ये पहल की है कि वो इस बार दूसरे सरकार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी। ताकि वो अपने राज्य में भोले के भक्तों तक भोले बाबा और मां गंगा का आशीर्वाद जरूर पहुंचा सके। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने देहरादून में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार कांवड़ यात्रा को कैंसल करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के श्रद्धालुओं को गंगाजल ले जाने में उत्तराखंड सरकार सहयोग भी करेगी। ये फैसला राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद लिया गया है। सरकार की तरफ से फैसला किया गया है कि कांवड़ियों की प्रदेश में एंट्री पर बैन की जाएगी। अगर कोई कांवड़िया किसी तरह हरिद्वार पहुंच भी गया तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। क्वारेंटीन के दौरान रहने और खाने का खर्चा श्रद्धालु को खुद उठाना पड़ेगा। आपको बता दें कि 6 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होनी थी।
Pingback: haridwar gangajal online | sarkari result Videos song video vlogs mp3 download vlog songs