NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में काशीपुर बार एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्सों और पेश के लोग सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में उत्तराखंड के काशीपुर बार एसोसिएशन ने किसानों के समर्थन में बड़ा ऐलान किया है। काशीपुर बार एसोसिएशन ने किसानों की मुफ्त में कानूनी मदद के लिए 12 वकीलों के पैनल की घोषणा की है। बार एसोसिएशन किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनका मुकदमा मुफ्त में लड़ेगा।

काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि वो खुद एक किसान हैं। वकालत के साथ वो खेती भी करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो कानून किसानों पर थोपने की कोशिश कर रही है वो सभी कानून किसानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी जमीदारी विनाश और भूमि सुधार अधिनियम लेकर आई थी। उस दौरान किसानों से उनकी जमीन छीनकर सिर्फ साढ़े 12 एकड़ जमीन एक किसान को दी गई थी। उन्होंने कहा कि उसके बाद पूंजीवाद विनाश अधिनियम और आर्थिक सुधार कानून भी लाया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *