उत्तराखंड: कुंभ मेला क्षेत्र का होगा विस्तार, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए निर्देश
उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ 2021 में मेला क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विस्तार योजना का खाका जल्द तैयार किया जाए।
सीएम ने बुधवार को कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक बैठक की। जिसमें मेला अधिकारी प्रयागराज कुंभ मेला 2019 विजय किरन आनंद ने प्रयागराज कुंभ मेला 2019 के लिए की गई तैयारियों पर प्रजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन देखने के बाद ही सीएम रावत ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार करने को कहा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को विकसतित करने के लिए कुंभ क्षेत्र का विस्तार किया जाना जरूरती है। सीएम रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवस्थापना संबंधी कार्यों जैसे सड़क, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता व कूड़ा निस्तारण, आवासीय और पार्किंग व्यवस्था पर तेजी से काम करें।
सूबे के अधिकारी मेला की तैयारियों के लिए प्रयागराज मेला के अधिकारियों से टिप्स लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ बहुत सफल रहा था। इसलिए यहां अधिकारियों को चाहिए कि प्रयागराज कुंभ 2019 का अध्ययन और मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के अनुभवों की सहायता से हरिद्वार महाकुंभ को सफल बनाने की कोशिश करनी चाहिए।