देश और प्रदेश में कोरोना रफ्तार हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार लोगों से ये अपील की है कि वो बिना जरूरी घरों से ना निकलें और कोरोना महामारी के नियमों का पालन करें।फोटो: सोशल मीडिया

देश और प्रदेश में कोरोना रफ्तार हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कई बार लोगों से ये अपील की है कि वो बिना जरूरी घरों से ना निकलें और कोरोना महामारी के नियमों का पालन करें।

पीएम और सीएम की अपील के बावजूद इसके कुछ लोग नियम कायदे को ताक पर रख कर बाहर निकल रहे हैं। मौज-मस्ती कर रहे हैं। पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव में एक नेता के बेटे ने तो नियम कायदे की सारी ही धज्जियां उड़ा दी। दरअसल नेता के बेटे ने अपनी बर्थडे पार्टी पर दोस्तों के साथ मिलकर जमकर हुड़दंग मचाया। उसने दोस्तों के साथ बाइक रैली निकाली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और महिला नेता के बेटे समेत दो नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ महामारी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि नेता के बेटे की बर्थडे पार्टी बुधवार को थी। इस दौरान उसने दोस्तों के साथ गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए हो हल्ला किया।इसके बाद बिना मास्क लगाए दोस्ते के साथ बाइक रैली निकाली। इस बीच उसके किसी दोस्त ने पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *