उत्तराखंड: बागेश्वर में भूस्खलन से तबाही, 5 घर क्षतिग्रस्त, 24 से ज्यादा सड़कें बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश प्रदेश के लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ी जिलों में सबसे ज्यादा बुरा हाल है।
बागेश्वर जिला भी लगातार हो रही बारिश से बेहाल है। आसमान से बरस रही बारिश यहां के लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। यहां ग्रामीण इलाकों में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 19 सड़कें भूस्खलन की वजह से बंद हो गई हैं। गमीमत ये है कि इन घटनाओं में कोई जनहानि की खबर नहीं है।
आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की रिपेार्ट के मुताबिक, गुरुवार रात को हुई भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से बागेश्वर जिले के कांडा, गरूड़, कपकोट तहसीलों में कुल 5 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक गौशाला को नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है।
भारी बारिश की वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क मार्गों को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में आवागमन प्रभावित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में 24 से ज्यादा सड़कें भूस्खलन की चपेट में आने से बंद हो गई हैं, जबकि दो जिला मार्ग बाधित हो गए हैं। इन मार्गों को खोलने का काम किया जा रहा है।