उत्तराखंड: गुलदार ने शख्स पर किया हमला, पत्नी की बहादुरी से बची जान
पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमले की खबरें आती रहती हैं।
चंडाक में गुलदार ने एक शख्स पर हमला कर दिया, लेकिन महिला की बहादुरी से शख्स की जान बच गई। दरअसल रविवार को एक दंपति खेत से घास काटकर घर वापस लौट रहा था। तभी गुलदार ने अचानक शख्स पर हमला कर दिया, लेकिन तभी पत्नी ने तेजी दिखाते हुए गुलदार पर दराती से हमला कर दिया। जिसके बाद गुलदार जंगल की की तरफ भाग गया। गुलदार के हमले में शख्स को काफी चोट आ गई। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना धारापानी गांव की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ललित मोहन जोशी, पत्नी ज्योति के साथ घास काटकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने ललित पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि चंडाक क्षेत्र में ही गुलदार दो लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। इलाके में गुलदार के लगातार बढ़ रहे हमले से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है।