उत्तराखंड: बेखौफ बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर बाप-बेटी को बनाया बंधक, लाखों की नगदी-जेवरात लूटे
उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के वैशाली कॉलोनी में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है।
घर में घुसकर बाप-बेटी को बंधकर बनाकर बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत घर में रखे दूसरे समान लूट लिए। घर में घुसे बदमाशों ने नशीले इंजेक्शन लगाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश बाप-बेटी के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर फरार हो गए। बाप-बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस ये बदमाश घर में घुसे थे। घर के बदमाशों ने बरामदे में सो रहे राजकुमार को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया इसके बाद रस्सी से उसके हाथ पैर बांधकर नीचे कमरे में डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी मंजिल के कमरे का दरवाजा खटखटाया। बेटी के कुंडी खोलने पर बदमाशों ने उसे भी बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की।
वारदात की सूचना मिलने के बाद आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।