उत्तराखंड: हरिद्वार में युवक को उल्टा लटका कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, ये थी वजह
उत्तराखंड के हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस की संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है कि हजारा ग्रांट गांव में मोबाइल चोरी के शक में जल्फान नाम के युवक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को उल्टा लटकाया गया। इस दौरान आरोपी की लाठ-डंडो से बुरी तरह से पिटाई की गई।
खबरों के मुताबिक, युवक की पिटाई का मामला तीन दिन पुराना है। जैसे ही पिटाई का वीडियो पुलिस की संज्ञान में आया उसने वीडियो की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हरिद्वार में युवक की पिटाई का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चोरी के शक में एक युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई थी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात, 10 साल की बच्ची के शव के टुकड़े मिले, रेप के बाद हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार ने शिक्षकों दी बड़ी सौगात, छठा वेतनमान को लेकर किया बड़ा ऐलान
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण लागू, शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मिलेगा लाभ