उत्तराखंड में ‘चमत्कार’, सड़क से हवा में उड़ी कार, खाई की ओर जाकर लटक गई, बच गई जान!
उत्तराखंड में अक्सर आपने हादसों में लोगों की जान जाते देखा होगा। वाहनों के खाई में गिरने से हर दिन कई लोगों की जान चली जाती है।
सड़क हादसे में इस बार चमत्कार हुआ है। ये चमत्कार बाईपास बाषाघाट के पास देखने को मिला। सड़क के से उछलकर एक कार खाई की ओर तो गई लेकिन खाई में नही गिरी। सड़क किनारे पैराफिट में फंसकर हवा में लटक गई। ऐस में सभी यात्रियों की जान बच गई। जिस तरफ कार लटकी थी उसके नीचे गहरी खाई थी। अगर कार खाई में गिरती कार में सवार लोगों की जान जा सकती थी।
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में 4 लोग सवार थे। इसमें एक युवती भी शामिल थी। कार के हवा में लटकने के बाद उसमें सवार लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और कार में सवार किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार में फंसे चारों लोगों को निकालने में मदद किया। कार से बहर निकलने के बाद सभी चारों लोगों ने भगवान को धन्यवाद कहा और हासदे को चमत्कार बताया।
पुलिस के मुताबिक, ये एक वैगनआर कार थी। कार में सवार लोग मसूरी से धनोल्टी जा रहे थे। सभी लोग देहरादून के रहने वाले हैं। कार से सभी लोगों को निकानइन सब को कार से सुरक्षित निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन मंगवाई। क्रेन की मदद से हवा में लटकी कार को सड़क पर लाया गया। इसके बाद कार में बैठकर चारों लोग रवाना हुए।