उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून समेत इन नौ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीं मैदानी जिलों में कहीं कहीं झोंकेदार तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
शनिवार को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
18 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश, बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार इस समय राज्य में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय है।