उत्तराखंड: रिवर ट्रेनिंग के पट्टों से इस बार सरकार हो जाएगी मालामाल
प्रदेश सरकार का खजाना इस बार थराली रिवर ट्रेनिंग के पट्टों से भरने वाला है। थराली में 13 मार्च को हुए रिवर ट्रेनिंग के पट्टो से सरकार को काफी राजस्व मिला है।
थराली में तीन जगहों पर रिवर ट्रेनिंग के लिए पट्टो का आवंटन हुआ है। खनिकर्म विभाग ने नगरकोटियाणा, सुनगड़ी और कुलसारी मल्याबगड़ के लिए टेंडर जारी किया था। अनुमान के मुताबिक तीनों जगहों पर पट्टो की कुल वैल्यू 19 लाख 72 हजार 971 रुपये आंकी गई। लेकिन इतनी ज्यादा भाव में यहां बोली लगाई गई उससे सरकार को करीब 1 करोड़ 76 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है। इस तरह से तीनों रिवर ट्रेनिंग के पट्टों से सरकार के राजस्व में सीधा सीधा डेढ़ करोड़ से ऊपर की बढ़ोतरी होनी तय मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि नगरकोटियाणा में पट्टे की बेल वैल्यू करीब 9.5 लाख रुपये थी। लेकिन बोली लगी 47 लाख तक की। मल्याबगड़ के जिस पट्टे का आधार मूल्य लगभग साढ़े सात लाख निर्धारित किया गया था। उसकी बोली आधार मूल्य से लगभग 7 गुना ज्यादा लगी। जिस तरह से यहां बोली लगी है, उससे ये साफ जाहिर है कि इस तीनों रिवर ट्रेनिंग के पट्टों से सरकार को काफी राजस्व लाभ होने वाला है।
इन पट्टों की नीलामी की ज्यादा बोली लगने से जहां सरकार के अच्छे दिन आएंगे। वहीं स्थानीय प्रशासन को अब डर है कि कहीं कहीं माल ढोने वाले चुंगी की चोरी ना करें। । इसके साथ ही इन पट्टो में स्वीकृत क्षेत्र में पड़े मलबे जिसे आरबीएम भी कहते है कि मात्रा इतनी नहीं है कि लगाई गई बोली को बोली लगाने वाले वसूल कर सकें। ऐसे में अवैध खनन का भी प्रशासन को डर सता रहा है।
थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट