उत्तराखंड: अल्मोड़ा में सड़क के डामरीकरण में धांधली पर भड़के विधायक सुरेंद्र जीना, लगाई फटकार
अल्मोड़ा के शहीद बलवंत सिंह रोड भुजान में हो रहे डामरीकरण का सल्ट विधायक सुरेंद्र जीना ने निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों पर विफर गए। दरसल भुजान रोड में डामरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें लीपापोती की जा रही है जिसको लेकर विधायक ने रोड में लगाई जा रही घटिया सामग्री पर भी विभागीय और ठेकेदार के लोगों को जमकर डांटा और काम रोकने को कहा।
विधयक ने कहा मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को मौके पर जाने को कहा। साथ ही इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजने की बात कही। विधायक सुरेंद्र जीना ने कहा कि सरकारी पैसे के इस प्रकार के दुरुपयोग को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसके जांच कराने की बात करते हुए काम को रोक दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार से सड़कों के लिए बजट ला रहे हैं और अधिकारी और ठेकेदार अपनी मिली भगत से जनता को और जनप्रतिनिधियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)