नैनीलात: ऑनलाइन लेनदेन के लिए लिंक पर किया क्लिक, खाते से निकल गए सवा दो लाख रुपये
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। नैनीताल के हल्दवानी में ऑनलाइन पेमेंट के दौरान बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है।
जालसाजों ने महिला के खाते से 2 लाख 22 हजार रुपये उड़ा दिये। दरअसल कंचन नाम की महिला ने पांच जनवरी को अपने परिचित को ऑनलाइन पेमेंट एप्प से 1200 रुपये भेजे। परिचित को पैसा प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया और जानकारी मांगी। उसने कहा कि एक लिंक भेजा जा रहा है कि इस पर क्लिक करते ही रकम वापस मिल जाएगी। कंचन के मुताबिक लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से कुछ और पैसे निकल गए।
उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर फिर फोन किया तो पैसा वापस देने का आश्वासन दिया गया लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के बाद कंचन जब बैंक पहुंची तो उनके खाते से 2.22 लाख रुपये की रकम निकाली गई थी। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।