नैनीताल: बिल्ली ने खाई मुर्गी तो पड़ोसियों में चले लात-घूसे
नैनीताल के हल्द्वानी के राजपुरा इलाके में दो पड़ोसियों में बहुत ही छोटी सी बात पर जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार किया। एक पड़ोसी की बिल्ली ने दूसरे की मुर्गी खा ली। इसी के बाद पहले दोनों में कहासुनी हुई, धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। साथ ही शांति भंग करने के मामले में दोनों पक्षों की 4 महिलाओं का चालान किया है।
पुलिस ने चारों महिलाओं को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां एसडीएम ने चारों महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया। बताया जा रहा है कि राजपुरा इलाके में नाले के पास रानी देवी का परिवार रहता है। रानी देवी का पालतू बिल्ली पड़ोस की रहने वाली पूजा की मुर्गी को मारकर खा गई, जिसके बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।