नैनीताल: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किया संवाद, चुनाव के लिए दिया टास्क
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी अभी से जुट गई है।
इसी कड़ी में बीजेपी के बड़े नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें नई जिम्मेदारी दे रहे हैं। हल्द्वानी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और उनमें जोश भरते हुए अभी ये चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को कहा, जिससे योजनाओं को फायदा लोगों को मिल सके।
सीएम ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को कहा। इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं को ये भी बताया कि गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन किया जा रहा है और सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है। ऐसे में अब गैरसैंण में विकास का काम तेजी से हो रहा है। ये बात भी आम लोगों तक पहुंचाई जाए।