नैनीताल: मेहमानों से गुलजार हुआ कोसी बैराज
शरद ऋतु आते ही रामनगर के कोसी बैराज में प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू हो गई है।
कॉर्बेट पार्क की नदियां और जलाशय कई प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गए हैं। लद्दाख और तिब्बत की घाटियों में बर्फबारी शुरू होने की वजह से सुर्खाब हर साल खाने की तलाश में हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हुए रामनगर के कोसी बैराज में पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी इनकी तादाद बहुत कम है, लेकिन नवंबर महीने के आखिर तक इनकी संख्या में काफी इजाफा हो जाएगा। इस बार ये पक्षी सालों की अपेक्षा यहां पहले पहुंचने लगे हैं। जिसकी वजह से जलवायु परिवर्तन और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होना माना जा रहा है। अमूमन ये परिंदे नवंबर के पहले हफ्ते तक यहां पहुंचते हैं और मार्च तक प्रवास करने के बाद वापस ऊच्च हिमालयी क्षेत्र को लौट जाते हैं।
आपको बता दें कि लद्दाख और तिब्बत की घाटियों में इन दिनों बर्फबारी शुरू होने की वजह से सुर्खाब हर साल भोजन की तलाश में हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हुए रामनगर के कोसी बैराज में पहुंचते हैं। इस बार यह पिछले सालों की अपेक्षा यहां पहले पहुंचने लगे हैं।