NainitalNewsउत्तराखंड

नैनीताल: मास्क नहीं पहनने पर महिला पर्यटक का कटा चालान, पुलिसवाले को भाई के IAS होने की दी धमकी

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने नियम पहले के मुकाबले और कड़ा कर दिया है, लेकिन लोग उसका पालन करने को रोजी नहीं हैं।

यही वजह है त्योहार के मौसम से कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी वो अब भी बरकरार है। नैनीताल में घूमने आए पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं, जो कोरोना को दावत देने के जैसा है। पकड़े जाने पर चालान भरने की जगह पुलिसवालों से बहस कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक महिला पर्यटक का पुलिस ने दो सौ रुपये का चालान किया तो वह पुलिस से ही भिड़ गईं। बोली मेरा भाई आईएएस ऑफिसर है हिम्मत है तो चालान काटकर दिखाओ।

घटना तल्लीताल की है। यहां बिना मास्क सेल्फी ले रहे पर्यटकों को जब पुलिस ने टोका तो दिल्ली के पर्यटक पुलिस से ही उलझ गए। पुलिस ने चालानी कार्रवाई की बात कही तो दिल्ली के उत्तमनगर निवासी महिला पर्यटक कहने लगी कि मेरा भाई IAS आफिसर है। हिम्मत हो तो चालानी कार्रवाई कर लो। जब पुलिस ने महिला से थाने चलने की बात कही तब उसके होश ठिकाने आ गए। हालांकि इतनी बहस के बाद भी महिला ने मास्क नहीं पहना। इसके बाद उसका चालान कर महिल को छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *