NainitalNewsउत्तराखंड

नैनीताल: दिवाली पर हल्द्वानी में गरीबों के ‘आशियाने’ रोशन होने वाले हैं!

हल्द्वानी में थाल सेवा टीम ने पांच सौ गरीबों की झोपड़ियों में सोलर लालटेन लगाने की शुरुआत कर दी है।

हलद्वानी में गरीब परिवारों को दिवाली का तोहफा मिलने वाले हैं। जिनके घर में आज भी बिजली नहीं है। गरीबों को 5 रुपये में भरपेट खाना मुहैय्या कराने वाली टीम थाल सेवा इस बार दीवाली पर एक और उपलब्धि हासिल करने जा रही है। थाल सेवा टीम पांच सौ गरीबों की झोपड़ियों में सोलर लालटेन लगाने की शुरुआत कर दी है। 10 नवंबर तक इस अभियान के तहत करीब 500 गरीब परिवारों तक सोलर ऊर्जा लालटेन लगा दिेए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि जरूरतमंदों की झोपड़ियों का पहले सर्वे करवाया जाता है, फिर उनके घरों में जाकर सोलर लालटेन लगा दी जाती है।

मानसेरा ने बताया कि ‘रोशनी सेवा’ अभियान को शहर के लोगों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। संस्था का मकसद यही है कि लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरुक करके, उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों और सेवा कार्यों से जोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *