उत्तराखंड की नेपाल सीमा पर अलर्ट, दिल्ली से पकड़े गए आतंकी के साथियों के नेपाल भागने की आशंका
दिल्ली में पकड़े गए ISIS के आतंकी अबु यूसुफ के फरार साथियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकी के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में हैं। जिसके बाद से ही उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस को भी संदिग्धों पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि कोविड-19 के चलते भारत-नेपाल सीमा सील है, लेकिन खुली सीमा होने की वजह सुरक्षा तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
आपको बता दें राजधानी दिल्ली में शनिवार को ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जिसमें एक्सप्लोसिव जैकेट भी है। दरअसल गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का है, पूछताछ में उसने कबूल किया था कि उसने सूइसाइड हमले के लिए बेल्ट के साथ विस्फोटक तैयार कर रखा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और विसफ्टोक बरामद किया। दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादी अबु यूसुफ ने कल ही बताया था कि हमले की योजना में सफल होने पर वह सूइसाइड बॉम्बर बनत