AlmoraDehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: गुड़गांव से अल्मोड़ा लौटा युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की तादाद लगातार बढ़ रही है। हाल ही में हरियाणा के गुड़गांव से अल्मोड़ा लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

युवक की उम्र 27 साल बताई जा रही है। एसटीएच के वायरोलॉजी लैब में उसका सैंपल भेजा गया था। रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद युवक को एसटीएच अस्पताल में लाया गया। रिपोर्ट आने से पहले उसे रानीखेत के एक अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। अल्मोड़ा जिले में कोरोना का ये दूसरा पाजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटव की कुल संख्या 71 तक पहुंच गई है।

इससे पहले दिल्ली से देहरादून आई एक मिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। प्रदेश में बीते एक हफ्ते में 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये सभी  लोग बाहर के राज्यों से यहां आए हैं। आपको बताते हैं प्रदेश का कोरोना मीटर

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 36

हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07

नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 11

पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01

उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13

बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00

रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *