उत्तराखंड: ऑनलाइन ठगों से सावधान! युवती को फोन कर खाते से उड़ा लिए 15 हजार रुपये
कोरोना संकट के बीच ठगी के मामले बढ़ गए हैं। मोबाइल और इंटरनेट पर कई सक्रिय हो गए हैं और लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे में आप भी सावधान रहें।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। फोन पर ठगों ने एक युवती से बातकर उसके खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। ये मामला लाइन नंबर 16 का है। यहां रहने वाली साजिया के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने युवती के परिवार के सदस्य का नाम लेते हुए कहा कि उसके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। युवती के मोबाइल पर ठग ने 5 रुपये भेजे और स्क्रैच करने का अनुरोध किया। युवती ने स्क्रैच कर 5 रुपये हासिल किए।
ठग ने बात कर युवती को बहकावे में ले लिया। इसके बाद उसने युवती से कहा कि अब उसके खाते में 15 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं, उसे भी वो स्क्रैच कर दे। युवती ने जैसे ही स्क्रैच किया उसके खाते से 15 हजार रुपये उड़ गए। युवती ने ठगी के संबंध में बनभूलपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि उसने मामूली नौकरी कर पैसा जमा किया था। उसने ये भी बताया कि फोन करने वाले उसको धमकी दे रहे हैं। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।