NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल: जिले को ऐसा अधिकारी मिल जाए तो शहर की तस्वीर बदलने में वक्त नहीं लगता!

अमूमन सरकारी अधिकारियों की इमेज आम लोगों की नजर में ढीले-ढाले वर्किंग प्रोफेशनल की तरह होती है जो ठीक से अपना काम नहीं करता है।

ऐेसे में जब जब किसी जिले में किसी तेज-तर्रार अधिकारी की पोस्टिंग होती है तो उसे खूब वाहवाही मिलती है। पौड़ी जिले के डीएम विजय कुमार जोगदंडे इन दिनों अपने काम से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वो लगातार विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इससे विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। 2 मार्च को कल्जीखाल ब्लॉक कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद विजय कुमार जोगदण्डे ने ग्राम पंचायत घण्डियाल क्षेत्र में विकास कार्यो की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में पौड़ी-कांसखेत-घण्डियाल बनेख सड़क पर हुए घटिया पेंटिग की भी शिकयत की थी।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आज उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को साथ लेकर कांसखेत से लेकर बनेख तक 6 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण किया। जांच में कई जगह पूरी पेंटिग उखड़ हुई पाई गई। लोगों ने पेंटिंग की की क्वालिटी की शिकायत की। इससे पहले विजय कुमार ने मंगलवार को विकासखंड कल्जीखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में आदेश प्रारूप सही न होने, अवकाश पंजिका के अलावा उपस्थिति पंजिका, निरीक्षण पंजिका सही न पाए जाने पर खासी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *