NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल: बैकुंठ चतुर्दशी मेला पर कोरोना का असर, जानिये इस बार कितने दिनों तक लगेगा मेला

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।

मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगर पालिका की बैठक हुई। जिसमें पुलिस, तहसील प्रशासन और व्यापार मंडल के लोग शामिल हुए। मीटिंग में बैकुंठ चतुर्दशी मेले को कोरोना के चलते 3 दिन तक ही आयोजित करने का विचार किया गया है। इसके साथ ही बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि मेला कार्यक्रमों को लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी मेले की रूप रेखा तैयार करेगी।

आपको बता दें कि 28 नवंबर को कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़े दीपक की पूजा की जाती है। जिसमें निस्तान दंपति हाथों में घी का दिया लेकर भगवान की रात भर पूजा करते हैं। इसके साथ साथ शहर में 7 दिन तक मेला भी लगता है। जिसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दुकानें लगाई जाती हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार मेला तीन दिनों तक लगाने पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *