पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित गांवों के विस्थापितों के अच्छे दिन आने वाले हैं!
पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावित गांवों के विस्थापितों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जल्द आशियाना मिल सकता है।
जिले के आपदा प्रभावित गांवों को विस्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। आपदा से प्रभावित गांवों को विस्थापित करने का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेज दिया है। जिस पर अब कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है। प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद तेजी से गांवों को विस्थापित किया जाएगा। पिथौरागढ़ जिले के 190 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पुनर्वास के लिए प्रशासन ने जमीन का चयन भी कर लिया है।
जिले के प्रभारी मंत्री पांडे ने बताया कि सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर गंभीर है और जल्द ही प्रस्ताव पास कर बेघर आपदा प्रभावितों का पुनर्वास किया जाएगा। भविष्य में आपदा के दौरान जनहानि न हो, इसके स्थायी समाधान के लिए सरकार पुनर्वास नीति में काम कर रही है।