पिथौरागढ़: जाम के झाम से कब मिलेगा छुटकारा?
पिथौरागढ़ में घाट ऑलवेदर सड़क निर्माण की वजह से हर दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है।
गुरना के पास ऑलवेदर रोड की कटिंग की वजह से हर दिन लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। आए दिन लग रहे जाम की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें लंबी दूरी पर जाना है। वहीं प्रशासन अब फिर से कटिंग के दौरान निर्धारित समय तक हाईवे को बंद करने पर विचार कर रहा है। ताकि यात्री फिक्स समय पर ही इस रूट पर निकल सकें.
यात्रियों का कहना है कि उन्हें 30 किलोमीटर का सफर तय करने में 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। वहीं कटिंग की वजह से रास्ता मौत को भी दावत दे रहा है। जाम के हालात को देखते हुए दोपहर में निर्धारित समय के लिए यातायात बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि घाट से पिथौरागढ़ तक दो से तीन डेंजर जोन हैं, जहां पहाड़ियों से कभी भी मलबा गिरने की संभावना बनी हुई है। खतरे को देखते हुए कार्यदायी संस्था को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।