Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड का देश में फिर बजा डंका, इस बार ‘खाकी’ ने बढ़ाया प्रदेश का मान

देश भर में एक बार फिर उत्तराखंड का डंका बजा। इस बार इस अच्छी खबर के पीछे राज्य की पुलिस का योगदान है।

उत्तराखंड के लिए ताजा एनसीआरबी के आंकड़े राहत देने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड पुलिस काफी बेहतर है। एनसीआरबी रिपोर्ट में प्रदेश की पुलिस को कई बिंदुओं पर बेहतर बताया गया है। प्रदेश में बढ़ते क्राइम और क्राइम के मामलों को निपटाने समेत 13 बिंदुओं को लेकर सर्वे करवा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कुछ बिंदुओं को छोड़ दिया जाए तो राज्य की पुलिस टॉप 5 में रही। सर्वे के मुताबिक, राज्य की पुलिस 22 राज्यों में कई मामलों में दूसरे और कई मामलों में तीसरे नंबर पर रही है।

डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो अपराध के मामलों में उत्तराखंड नीचे से दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्यय में बहुत कम आपराधिक घटनाएं होती हैं। 2019 की बात करें तो प्रदेश की पुलिस ने डकैती के 100 फीसदी, लूट के 88 फीसदी और चोरी की घटनाओं के 66 फीसदी मामलों को सुलझाए में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले हैं, जिनमें प्रदेश की पुलिस को सुधार करने की जरूरत है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *