DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस के जवानों को इस ‘पेंच’ के चलते प्रमोशन के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें कब तक मिलेगी खुशखबरी

तीन दशक से ज्यादा समय से प्रमोशन की आस में बैठे उत्तराखंड के पुलिस जवानों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

खबरों के मुताबिक, आने वाले नवंबर और दिसंबर महीने तक कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से दारोगा प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। इसके साथ ही करीब 1700 पुलिस कर्मियों की नई भर्ती का रास्ता भी साफ हो जाएगा। वहीं, हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बनने वाले कर्मचारियों के खाली जगह होने पर करीब 40 से 50 नए सब इंस्पेक्टर की भर्ती का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से दारोगा के प्रमोशन नियमावली के मुताबिक, वरिष्ठता के आधार पर होने हैं जबकि पूर्व नियम के अनुसार, 50 प्रतिशत प्रमोशन देने में पेंच परीक्षा प्रक्रिया में फंसा है। इसके विरोध में कई जवान हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। कोर्ट में अपील की गई है कि हर तरह के पद वरिष्ठता के आधार पर हों। पुलिस विभाग को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय मिला है। इसमें एक हफ्ते से ज्यादा का समय निकल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *