उत्तराखंड: जिला विकास प्राधिकरण का विरोध तेज, सरकार से खत्म करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग तेज होने लगी है। अल्मोड़ा समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है।

अल्मोड़ा में मंगलवार को विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में कर्नल सतीश चन्द्र जोशी पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान ये मांग की कि सरकार मौजूदा बजट सत्र में ही जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने का फैसला ले। इस मौके पर जोशी ने कहा कि नवंबर 2017 में बिना पर्वतीय क्षेत्र की जनता को विश्वास में लिए सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि विकास प्राधिकरण लागू होने से जनता बेहद परेशान है। लोगों को भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार पलायन पर अंकुश लगाने की बात कर रही है, वहीं इसके विपरीत प्राधिकरण लागू कर पलायन को खुद बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी इस जनविरोधी प्राधिकरण के कारण काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ज्यादातर गरीब है। खेती-बाड़ी, पशुपालन करके वो अपने परिवार का गुजर-बसर करती है। एक-एक पैसा जोड़कर अपने लिए एक छोटे से भवन का निर्माण करना चाहती है, लेकिन इस बीच प्राधिकरण के नियम आड़े आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के नाम पर जनता को नोटिस पर नोटिस देकर एक भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के शुल्क के नाम पर जनता से जो भारी भरकम फीस वसूली जा रही है, उससे भी जनता काफी परेशान है। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार,  स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद से जनहित में इस जनविरोधी प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की। जोशी ने कहा कि जनता और विधायकों की मांग पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने विधानसभा की एक समिति गठित की है। समिति का ये दायित्व था कि सभी जिलों में जाकर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के कारण जनता को जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन दिक्कतों सुनती, लेकिन समिति किसी भी जिलें में नहीं गई और ना ही उसने जनता की बातों को सुना।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, हर्ष कनवाल, पूरन चन्द्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रताप सत्याल, चन्द्र मणि भट्ट, अख्तर हुसैन, हेम तिवारी, जगदीश पान्डेय, राजू गिरी, ललित मोहन पन्त, आनन्दी वर्मा, हेम तिवारी, परितोष जोशी, अरविन्द रौतेला, हाजी नूर खान, सचिन आर्य, हेम चन्द्र जोशी, आनंद सिंह बगडवाल, फाकिर खान, पंकज कान्डपाल, मुकेश नेगी, लता तिवारी, राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट समेत कई लोग शामिल हुए।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

newsnukkad18

Recent Posts

उत्तराखंड के रुड़की में भीषड़ सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Roorkee Car Accident: उत्तराखंद के रुड़की में भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। रुड़की के मंगलौर…

1 month ago

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा के लोगों को क्यों लिखना पड़ा ‘खून’ से पत्र? पढ़िए

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) के मौके पर चौखुटिया विकासखंड…

1 month ago

देहरादून: CM धामी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण भी किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा…

1 month ago

प्रियंका गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, राहुल-सोनिया गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के…

2 months ago

उत्तराखंड कैबिनेट ने पशुपालकों को दी बड़ी सौगात, लिए कई बड़े फैसले, पढ़िए…

उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक…

2 months ago

This website uses cookies.