AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: वन विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, दो साल के मासूम को गुलदार ने बनाया था शिकार

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के भैसियाछाना ब्लॉक के डूंगरी इलाके के उडलगांव में गुलदार द्वारा दो साल के मासूम शिकार बनाने से इलाके में गुस्सा है।

कांग्रेसजनों ने सोमवार को वन विभाग के दफ्तर के सामने प्रभागीय वन अधिकारी का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला ने कहा कि लम्बे समय से अल्मोड़ा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है और वन विभाग इन गुलदारों के आतंक को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व भी नगर कांग्रेस ने गुलदार के संभावित सभी क्षेत्रों में पिजड़ा लगाने की मांग प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से की थी, लेकिन वन विभाग के ने लापरवाही की और कहीं पर भी पिजड़ा नहीं लगाया गया। कांग्रेसजनों ने मांग की है कि डुंगरा गांव के गुलदार को अविलम्ब नरभक्षी घोषित किया जाए। इसके साथ ही अल्मोड़ा नगर सहित समूचे क्षेत्र में जहां पर भी गुलदार दिखाई दे रहा है अविलम्ब पिजड़े लगाए जाएं। कांग्रेसजनों ने कहा कि इतना बड़ा वन विभाग होते हुए भी अगर विभाग इन नरभक्षी गुलदारों को पकड़ने में लगातार असफल साबित होता है तो वन विभाग के अल्मोड़ा रेंज के डीएफओ, रेंजर सहित ऊंचे ओहदों पर बैठे आला अधिकारियों को तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि अगर तुरंत डुंगरा गांव के नरभक्षी गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया गया और गुलदार प्रभावित सभी क्षेत्रों में पिजड़े नहीं लगाए गए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव वैभव पान्डेय, राबिन भन्डारी, सुमित कुमार, पारितोष जोशी, कैलाश पन्त, भैरव पन्त, विनोद सिंह, अरविन्द रौतैला,  इन्द्रा वर्मा, संगम पान्डे, प्रकाश पान्डेय सहित दर्जनों कांग्रेसजनों उपस्थित रहे।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *