उत्तराखंड: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1637 नए ‘डरावने’ केस आए सामने, 12 ने गंवाई जान
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। हर दिन राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 1637 नए मामले सामने आए है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 414 पहुंच गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत भी हुई है। इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,973 तक पहुंच गया है। वहीं रविवार को 213 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
इससे पहले शनिवार को भी राज्य में कोरोना ने रिकॉर्ड बनाया था। शनिवार को सूबे में 1115 नए लोगों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया था। जिसके बाद से राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30,336 पहुंच गया था। वहीं पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 14 लोगों की मौत हुई थी।
प्रदेश में रविवार को 1,637 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 10,397 पहुंच गई है। उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 65.81% है।