उत्तराखंड में कोरोना के फिर ‘डरावने’ आंकड़े! 24 घंटे में 658 नए केस, 360 हुई मरने वालों का संख्या
उत्तराखंड में भी कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,094 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से संक्रमित 658 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,094 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट 66.96 फीसदी है। वहीं अब भी 13,797 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में 360 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आज अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 14, चमोली में 6, चम्पावत में 23, देहरादून 248, हरिद्वार 82, नैनीताल 112, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 16, रूद्रप्रयाग में 11, टिहरी में 33, उधमसिंहनगर में 56 और उत्तरकाशी में 24 नये मामले सामने आये हैं।