Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही है आबकारी-प्रर्वतन सिपाही पदों पर भर्ती

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आबकारी एवं प्रर्वतन सिपाही पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से प्रवेश पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों की 1 जुलाई से भर्ती होगी।

भर्ती को लेकर चंपावत में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार हो बैठक हुई। जिला क्रीड़ाधिकारी को गोरलचौड़ मैदान में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी ने जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी से ये भी कहा कि भर्ती स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग के साथ व्यापक स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए एसपी को सूचित करें। अपर जिलाधिकारी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान हर दिन करीब 500 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए शौचालय की व्यवस्था के साथ भर्ती स्थल पर सफाई कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिए।

अपर जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि शारीरिक माप-जोख और दक्षता परीक्षा के बारे में अगर कोई आपत्ति होती है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं। बैठक में उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, डीईओ डीएस राजपूत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस और जिला क्रीड़ाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *