DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना काल में रोजगार की भरमार, अगले हफ्ते से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग में नौकरी की भरमार आने वाली है।

शिक्षा विभाग में एलटी के 1200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। चार साल बाद ये मौका है जब शिक्षा विभाग में नौकरी निकली है। प्रदेश में आखिरी बार ये भर्ती साल 2016 में हुई थी। लंबे वक्त बाद शिक्षा विभाग में नौकरी निकलने पर उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। यह इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें लाख से ज्यादा आवेदकों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है।

सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इस हफ्ते आयोग का दफ्तर रायपुर में बने नए भवन में शिफ्ट होने जा रहा है। इसके बाद अगले सप्ताह एलटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी। उनके मुताबिक ये परीक्षा साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इसमें 27 विषयों की परीक्षा होनी है और आवेदकों की संख्या भी एक लाख से अधिक होने की संभावना है। संतोष बडोनी ने बताया कि कुछ परीक्षाएं भले ही ऑनलाइन कराई जाए, लेकिन ज्यादातर की ऑफलाइन परीक्षा ही कराई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन भले ही अगले हफ्ते से शुरू हो जाए, लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं कया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना काल की वजह से अभी परीक्षा होने की उम्मीद भी कम है। हालात सामान्य होने पर ही परीक्षा कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *